- नई दिल्ली, । Sensex बुधवार को 323 अंक की गिरावट के साथ 58,340 पर बंद हुआ। वहीं Nifty भी 88 की गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि सुबह शेयर बाजार की शुरुआत कुछ मजबूती के साथ हुई थी। Sensex 58,664 अंक के पिछले बंद स्तर से ऊपर खुला था। कारोबार की शुरुआत 58,839 अंक से हुई। Nifty 50 इंडेक्स भी 17503 अंक के बंद के स्तर से ऊपर 17550 पर खुला था।
मंगलवार को बढ़ा था सेंसेक्स-Nifty
बिजली, दूरसंचार और फार्मा कंपनियों के शेयरों में लाभ से मंगलवार को सेंसेक्स एक दिन पहले की भारी गिरावट से उबर गया और 198 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था। शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 700 अंक टूट गया था। लेकिन बाद में इसने अपने नुकसान की भरपाई की और अंत में यह 198.44 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,664.33 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86.80 अंक या 0.50 प्रतिशत के लाभ से 17,503.35 अंक पर पहुंच गया था।