चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election 2024 ) के बीच कांग्रेस अंतर्कलह से जूझ रही है। भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस दलित नेता कुमारी सैलजा को लगातार साइड कर रही है। इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तो सिरसा सासंद कुमारी सैलजा को भाजपा में शामिल होने तक का ऑफर दे दिया है।
मनोहर लाल ने सैलजा को दी जन्मदिन की बधाई
हरियाणा में 90 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस महासचिव और सिरसा सांसद कुमारी सैलजा को लेकर नाराजगी से जुड़ी जानकारी आ रही है। भाजपा लगातार आरोप लगा रही है कि कांग्रेस सैलजा को साइड-लाइन कर रही है।