Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

सोना खरीदने का सुनहरा मौका! 9100 रुपये मिल रहा है सस्ता


  • नई दिल्ली: MCX पर सोने के अक्टूबर वायदा में मंगलवार को काफी उतार चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ लेकिन अंत में सोना वायदा फ्लैट बंद हुआ. इंट्रा डे के दौरान सोना वायदा 47,000 रुपये के नीचे भी फिसला और 47300 के ऊपर भी गया, लेकिन क्लोजिंग 47120 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर ही हुई. आज भी सोना बिल्कुल फ्लैट कारोबार करता दिख रहा है. भाव अब भी 47100 के ऊपर बने हुए हैं.