Latest News बिजनेस

सोना-चांदी हुआ सस्ता,


  • भारत में गोल्ड की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. लेकिन अब यहां गोल्ड की कीमतें अंतरराष्ट्रीय वजहों से ज्यादा घरेलू वजहों पर निर्भर करेगी.

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बृहस्पतिवार को गोल्ड और सिल्वर में डॉलर की मजबूती की वजह से गिरावट आई. ब्याज दरों में बढ़ोतरी की वजह से महंगाई में इजाफा हो सकता है. इसलिए निवेशक अभी गोल्ड होल्ड कर सकते हैं. इस बीच घरेलू मार्केट में गोल्ड 0.25 फीसदी घट कर 48,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, वहीं सिल्वर में गिरावट आई और यह 0.39 फीसदी गिर कर 72,090 प्रति किलो पर पहुंच गया.

दिल्ली में सोने के भाव में गिरावट

दिल्ली में बुधवार को सोने का भाव 97 रुपये टूटकर 47,853 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले सत्र में सोने का भाव 47,950 रुपये पर चल रहा था. चांदी भी 1,417 रुपये की गिरावट के साथ 71,815 रुपये प्रति किलो रह गई. इससे पिछले दिन चांदी 73,232 रुपये पर बंद इुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव मामूली गिरावट के साथ क्रमश: 1,867 डॉलर और 27.88 डॉलर प्रति औंस रहे.