Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

हरियाणा में कद्दावर नेता ने बढ़ाई BJP की टेंशन, चुनाव से पहले CM की कुर्सी पर मचा घमासान


 

Hero Image
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के बयान से सियासी हलचल बढ़ी। (फाइल फोटो)

रेवाड़ी। हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है। भाजपा, कांग्रेस सहित सभी प्रमुख दल के नेता राज्य में अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। इस क्रम में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। दक्षिण हरियाणा की वजह से ही दो बार भाजपा की सरकार बनी है।

राव रेवाड़ी से भाजपा उम्मीदवार लक्ष्मण यादव का नामांकन कराने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, “जो बागी होकर चुनाव लड़ रहे है यह उनका हक है, लेकिन पार्टी को इस बात पर विचार करना पड़ेगा कि इन्हें किन लोगों ने पार्टी में शामिल कराया था। इस बात के पहले ही संकेत मिल रहे थे।”