उत्तर प्रदेश

हिन्दू दोस्त के साथ दो मुस्लिम भी पहुंच गए काशी विश्वनाथ धाम, हिरासत में


सुरक्षा की दृष्टि से अत संवेदनशील मानी जाने वाले वाराणसी की काशी विश्वनाथ धाम में हिन्दू दोस्त के साथ दो मुस्लिम युवकों के पहुंचने पर खलबली मच गई। इसी साल बने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में तीनों को टहलते देख पुलिस को शक हुआ। इसके बाद तीनों को हिरासत में लेकर चौक पुलिस के हवाले कर दिया गया। तीनों झारखंड के गिरिडीह के रहने वाले हैं। गिरिडीह पुलिस से भी जानकारी मांगी गई है। विश्वनाथ धाम क्षेत्र के थाने चौक के इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र ने बताया कि गेट नंबर चार से तीनों ने धाम में प्रवेश किया था। ज्ञानवापी मस्जिद के पास से होते हुए तीनों मंदिर चौक की ओर गए। मंदिर के पूर्वी द्वार पर तैनात महिला पुलिसकर्मी को उन पर संदेह हुआ।  इसकी जानकारी उसने सीआरपीएफ के जवानों को दी। सीआरपीएफ तीनों को कंट्रोल रूम लेकर आई। इसके बाद चौक पुलिस को सौंप दिया गया। पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे अजमेर शरीफ के लिए निकले थे। वाराणसी से दूसरी ट्रेन पकड़नी थी। यहां पहुंचने पर हिन्दू युवक ने विश्वनाथ मंदिर जाने की इच्छा जताई। उसके साथ दोनों मुस्लिम दोस्त भी धाम में चले आए। इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र मिश्रा के मुताबिक तीनों के बारे में उनके स्थानीय थाने से जानकारी कराई जा रही है।