सुलतानपुर। मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, ”अखिलेश यादव के शह पर गोरखपुर में मेरे भाई को गोली मारी गई थी। यह घटना 2015 में रेल आंदोलन के दौरान हुई थी। उस घटना में मुझे मुल्जिम बनाया गया था।” उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी नेतृत्व में सरकार जनता के हित में निर्णय ले रही है। जीरो टॉलरेंस पर काम हो रहा है।
कलेक्ट्रेट सभागार में योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा में उन्हाेंने कहा कि अधिकारी मछुआरा समाज के पात्र लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाएं। कहा कि किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए।