- दस दिन पूर्व ददरा गांवके पास मिला था जिलाजीत जैसवारका शव
मडिय़ाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ददरा गांव के पास तालाब में 10 दिन पूर्व जिलाजीत जैसवार 50 का शव मिला था जिसकी पहचान रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना गांव निवासी मृतक के साले राजकुमार ने की थी। बताया जाता है मृतक मुम्बई से गोदान ट्रेन से घर आ रहा था कि दो लोग रास्ते मे परिचय बनाकर साथ मे हो गए और मडिय़ाहूं उतरने के बाद घर नहीं पहुंचे दूसरे दिन उनका शव दादरा गावं के पास तालाब में उतराया पाया गया। पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
साले राजकुमार ने पुलिस को इनपुट दिया था कि जीजा ने 2 लोगों को साथ होने की बात बताई थी। कोतवाल ओम नारायण सिंह ने बताया कि उसी इनपुट के आधार पर नगर के 2 दर्जन स्थानों से सीसीटीवी फुटेज निकाले गए थे। फुटेज के आधार पर दो लोगो के चेहरे व बाइक नंबर की पहचान कर ली गई थी। शनिवार की भोर में नगर बाईपास रेलवे गेट के पास पुलिस गश्त कर रही थी तभी बाइक पर सवार दो युवक तेजी से सत्ती माई तिराहे की तरफ जा रहे थे, रोकने पर नहीं रुके। पुलिस संदिग्ध देखते हुई मय हमराहिओं के साथ पीछा किया तभी वह कुछ दूर जाकर पीछे बैठे युवक की हरकत को देख कर बदमाश होने की पुष्टि होने लगी। तत्काल कोतवाल ओम नारायण सिंह ने दूसरी पुलिस टीम जो पाली की तरफ थी, उसे फोन कर घेराबंदी के लिए कहा। वह टीम भी जोगापुर नहर पुलिया के सामने आ गई। बाइक सवार अपने को घिरता देख सामने वाली पुलिस टीम पर फायर कर नहर मार्ग पकड़ कर भागने लगे तो पुलिस टीमों ने पीछा किया। कुछ दूर जाकर बदमाशों ने एक फायर किया जो कोतवाल ओम नारायण सिंह के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे बाइक पर पीछे बैठे युवक के पैर में गोली लग गई, तभी बाइक से दोनों गिर पड़े। पुलिस ने दोनों को दबोच लिया, दोनों के पास से दो तमंचा व कारतूस तीन मोबाइल कीपैड, दो स्क्रीन टच मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ। पूछने पर घायल युवक अपना नाम राजेंद्र पटेल पुत्र स्व. लालजी पटेल निवासी ग्राम चकिया धंमौर थाना बहरिया जनपद प्रयागराज व बाइक चला रहा युवक अपना नाम राजेश गौतम पुत्र स्व. लालता प्रसाद गौतम निवासी ग्राम सैफखानपुर थाना बहरिया जनपद प्रयागराज का रहने वाला बताया। ये सभी जहरखुरानी का सक्रिय गिरोह है जो कि प्रयागराज जनपद से लेकर जौनपुर जनपद में जहरखुरानी कर लूट व हत्या करने का कार्य करते है। कोतवाल ने बताया कि जांच पड़ताल में दोनों के विरुद्ध विभिन्न थानों में 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।