Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली वाराणसी

अब क्यूआर कोड से जमा होगा दुकानों का किराया, दुकानदारों को हर माह नहीं लगानी होगी नगर निगम की दौड़


वाराणसी। नगर निगम ने अब घर-घर कूड़ा उठान निगरानी क्विक रिस्पान्स कोड (क्यूआर कोड) से कराने का निर्णय लिया है। इसके अलावा दुकानदार भी अब क्यूआर कोड के माध्यम से किराया जमा कर सकते हैं। ऐसे में दुकानदाराें को अब हर माह किराया जमा करने के लिए निगम की दौड़ नहीं लगानी होगी।

निगम इसकी शुरूआत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर करने जा रहा है। नगर निगम प्रथम चरण में विश्वेशरगंज मंडी के करीब 600 दुकानदारों को क्यूआर कोड से किराया जमा करने की सुविधा देने जा रहा है। वहीं किराये की नई दर को लेकर विश्वेशरगंज मंडी के दुकानदारों के बीच सहमति भी बन गई है।