Latest News मनोरंजन

अब सिविल सर्विस की तैयारी में लगे बच्चों की फ्री कोचिंग के लिए Sonu Sood ने उठाया ये कदम


  1. सोनू सूद ने सिविल सर्विस की तैयारी में लगे बच्चों के लिए एक नेक पहल करते हुए फ्री कोचिंग स्कॉलरशिप की घोषणा की है. अपने ट्विटर अकाउंट पर सोनू सूद लिखते हैं कि ‘करनी है IAS की तैयारी…हम लेंगे आपकी ज़िम्मेदारी’.

कोरोना महामारी (Covid 19) के दौर में सोनू सूद (Sonu Sood) मसीहा बनकर उभरे हैं. चाहें देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) में फंसे प्रवासी हों या इलाज के लिए मदद मांगने वाले लोग, सोनू सूद ने सबकी जितनी संभव हुई मदद की है. इसी क्रम में सोनू सूद ने सिविल सर्विस की तैयारी में लगे बच्चों के लिए एक नेक पहल करते हुए फ्री कोचिंग स्कॉलरशिप की घोषणा की है. अपने ट्विटर अकाउंट पर सोनू सूद लिखते हैं कि ‘करनी है IAS की तैयारी…हम लेंगे आपकी ज़िम्मेदारी’.

दरअसल, सोनू सूद फाउंडेशन और दियान्यूडेल्ही ने मिलकर ‘SAMBHAVAM’ नाम से एक स्कॉलरशिप की घोषणा की है. इस स्कॉलरशिप के लिए आप इस लिंक www.soodcharityfoundation.org पर 30 जून तक अप्लाई कर सकते हैं.