Latest News राजस्थान

अशोक गहलोत सरकार की तीसरी वर्षगांठ,


जयपुर, । राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार शुक्रवार को तीन साल का कार्यकाल पूरा कर रही है। गहलोत सरकार तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर करीब 14 हजार करोड़ रुपए की लागत से 3700 विकास कार्य कराने जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को बिजली, जल संसाधन, जलदाय, स्वायत्त शासन, वन, कृषि, डेयरी, सहकारिता और पशुपालन सहित एक दर्जन विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे ।

इनमें करीब साढ़े 8 हजार करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास होगा एवं साढ़े 3 हजार करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण होगा। इसके अगले दिन रविवार को राज्य के 500 से ज्यादा पुलिस थानों में स्वागत कक्ष और 12 पुलिस थानों के नए भवनों का लोकार्पण होगा ।