अमेरिका ने एक बार फिर से भारत के साथ उसके संबंधों को विश्व स्तर पर अहमियत दी है। अमेरिका की तरफ से कहा गया है कि भारत उसका एक महत्वपूर्ण सहयोगी है। अमेरिका के विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने नियमित प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच बेहद मधुर ताल्लुक हैं। दोनों एक दूसरे के काफी करीब हैं। विदेश मंत्रालय की तरफ से ये बयान उस सवाल के बाबत दिया गया जिसमें भारत और अमेरिकी संबंधों की तुलना दूसरे देशों से की गई थी। पटेल ने सवाल के जवाब में कहा कि बिल्कुल अन्य देशों की तरह भारत और अमेरिका के संबंध भी काफी मजबूत हैं। प्रवक्ता ने कहा कि भारत केवल अमेरिका के लिए ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए अमेरिका का अहम साझेदार है। आसियान सम्मेलन हो या और कोई भी दूसरा मंच, दोनों देशों ने हमेशा ही संबंधों को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया है। पिछले दिनों अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी, जिसमें कई मुद्दाें पर गहन चर्चा की गई थी। अमेरिका के लिए भारत के प्राथमिकता भी है। बता दें कि इससे पहले एंटनी ब्लिंकन और एस जयशंकर के बीच 17वें ईस्ट एशिया समिट के दौरान मुलाकात के बाद व्हाइट हाउस की तरफ से एक बयान जारी किया गया था। इस समिट में जयशंकर के साथ उप-राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ भी शामिल हुए थे। इस सम्मेलन में उन्होंने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था। इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता में यूक्रेन संकट, इंडो-पेसेफिक, ऊर्जा और जी-20 देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा हुई थी। विदेश मंत्री जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है।
Related Articles
इजरायल-हमास जंग के बीच हजार गाजावासियों की मौत घायलों की संख्या हुई 5 हजार के पार
Post Views: 822 तेल अवीव (इजरायल)। : हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद से सबकुछ तबाह हो गया है। 23 लाख की आबादी वाले गाजा पट्टी में इजरायल की वायु सेना ने जवाबी हमले किए, जिसमें अभी तक 900 लोग मारे जा चुके हैं और 4,600 घायल हुए हैं। मरने वालों में […]
IMF ने अफगानिस्तान से तोड़ा नाता,
Post Views: 469 वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष IMF) ने कहा कि तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार की मान्यता पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय में स्पष्टता आने तक अफगानिस्तान के साथ उसका जुड़ाव निलंबित रहेगा। आईएमएफ ने कहा कि वह अफगानिस्तान के आर्थिक हालात से बेहद चिंतित है और उसने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से देश में किसी मानवीय संकट को […]
चीन: ड्रैगन को रास नहीं आई डब्ल्यूचओं की वुहान लैब की जांच कराने की योजना,
Post Views: 851 चीन से निकल कर पिछले डेढ़ साल से कोरोना वायरस ने दुनिया भर में तबाही मचा रखी है। कोरोना संक्रमण से अब तक दुनिया भर में करोड़ों लोग संक्रमित हो गए और लाखों लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन अब तक दुनिया इस सवाल का जवाब नहीं ढूढ़ पाई है कि […]