Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका: रेतीले तूफान के कारण उटाह हाईवे पर टकराईं कई गाड़ियां,


अमेरिका के उटाह से एक दुखद घटना की खबर सामने आई है। दरअसल, उटाह में आया रेतीला तूफान अपने साथ कई जिंदगियां ले गया। इस भयानक तूफान के चलते उटाह हाइवे पर करीब 22 वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहनों में सवार आठ लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मरने वालों में चार बच्चे भी थे।

छुट्टी मनाकर लौट रहे थे लोग
एक समाचार एजेंसी के अनुसार, यह घटना बीते रविवार (25 जुलाई) के दोपहर की है। सप्ताहंत होने के चलते कई लोग छुट्टियां मनाकर लौट रहे थे, तभी हाइवे पर भयंकर जाम लग गया और अचानक ही तेज हवाओं ने रेतीले तूफान का रूप ले लिया। तूफान इतना तेज हो गया कि लोगों को कुछ दिखाई नहीं दिया और वाहनों में आपसी भिड़ंत हो गई। मृतकों में दो साल के बच्चे भी शामिल
हादसे के तुरंत बाद लगभग 10 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तूफान में गंभीर रूप से घायल होने के चलते आठ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में से पांच लोग एक ही वाहन में थे जबकि अन्य लोग दूसरे वाहन में सवार थे। जानकारी के अनुसार मृतकों में दो साल के बच्चे समेत 51 साल के पुरुष हैं।