Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पाकिस्तान के नए पीएम शहबाज शरीफ को दी बधाई,


वाशिंगटन, : पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिरने के बाद अमेरिका नई संभावनाओं की तलाश में है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ को बधाई दी। साथ ही उन्होंने देश की नई सरकार से सहयोग की उम्मीद भी जताई है। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान और अमेरिका के बीच लंबे वक्त से चले आ रहे संबंधों का भी उल्लेख किया।

अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ संबंधों का किया जिक्र

 

बुधवार को जारी अपने एक बयान में ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका नव-निर्वाचित पाकिस्तानी प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ को बधाई देता है और हम पाकिस्तान की सरकार के साथ अपने लंबे समय से चले आ रहे सहयोग को जारी रखने के लिए तत्पर हैं। ब्लिंकन ने जोर देते हुए कहा हा कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है। साथ ही कहा कि अमेरिका करीब 75 वर्ष पुरानी आपसी हितों की एक विस्तृत श्रृंखला पर एक महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में अपनी भूमिका को मान्यता देता है। उन्होंने कहा कि एक मजबूत, समृद्ध और लोकतांत्रिक पाकिस्तान दोनों देशों के हितों के लिए बहुत जरूरी है।