- ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए अभिनेता अरमान कोहली एक सितंबर तक नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में रहेंगे। एनसीबी ने अब इस मामले में पांच जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है और दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले खबरें आ रही थीं कि अरमान कोहली मामले में विदेशी कनेक्शन भी जुड़ा हुआ है।
विदेश से कनेक्शन
अरमान कोहली के साथ ड्रग पेडलर अजय सिंह उर्फ मामू भी एनसीबी के शिकंजे में हैं। एनसीबी ने बताया था कि अजय सिंह के तार विदेशी ड्रग सिंडिकेट और प्रोस्टिट्यूशन रैकेट से जुड़े हुए हैं। जांच टीम को कुछ व्हाट्सएप चैट मिले हैं जिससे पता चला है कि अजय सिंह कोलंबिया और पेरू के लोगों के संपर्क में था जहां से उसकी सप्लाई आती थी।