अलीगढ़

अलीगढ़ जहरीली शराब कांड में अब तक 86 की मौत


आगरा के संयुक्त आबकारी आयुक्त व उप अबकारी आयुक्त निलंबित

अलीगढ। जनपद के देहात इलाकों में जहरीली शराब से मरने वालों का आंकडा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार तक यह आंकडा 86 तक पहुंच गया। सोमवार को शाम तक 11 शवों के डाक्टरों की टीमों ने पोस्टमार्टम किए हैं। हालांकि प्रशासनिक अपफसर शराब से मरने वालों की संख्या 28 बता रहे है। सीएमओं ने बताया कि 71 लोगों के शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। जिनका विसरा सील कर दिया है, जांच के बाद ही पता चलेगा कि उनकी मौत कैसे हुई है। इस मामले को एसीएस आबकारी संजय भूसरेड्डी ने गंभीरता से लेते हुए इस प्रकरण में सोमवार दोपहर को अलीगढ मंडल के उप आबकारी आयुक्त ओपी सिंह के साथ-साथ आबकारी विभाग के संयुक्त आबकारी आयुक्त आगरा जोन रवि शंकर पाठक को तत्काल निलंबित कर दिया। उधर, पुलिस-प्रशासन और आबकारी विभाग की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। अगर आंकडों पर नजर डालें तो शुक्रवार से सोमवार दोपहर तक टीमों ने शराब कांड में 30 लोगों को हिरासत में ले लिया है, इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। यह छह टीमें बिना रूके ताबडतोड छापा मार कार्रवाई करने में जुटी हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक एक दर्जन से अध्कि पुलिसकर्मी और आबकारी अफसरों को मिलाकर करीब एक दर्जन से अधिक के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है।