Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

असम के राज्यपाल जगदीश मुखी कोरोना वायरस से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती


गुवाहाटी, । देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। असम के राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद राज्यपाल को बुधवार रात को गुवाहाटी स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, मैं लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं ताकि राज्यपाल के स्वास्थ्य से जुड़े ताजा अपडेट प्राप्त कर सकूं। साथ ही यह भी सुनिश्चित कर रहा हूं कि उन्हें सर्वोत्तम उपचार मिले।