- असम में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक बड़ा फैसला लिया है। शुक्रवार (21 मई) सुबह पांच बजे से 15 दिनों तक जनता एक जिले से दूसरे जिले में यात्रा नहीं कर सकेगी। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राज्य में कोविड के मामलों में गिरावट नहीं हो रही है। राज्य में कोरोना के मामलों पर नियंत्रण रखने और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है।
दोपहर एक बजे बंद हो जाएंगी सभी दुकानें
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने नई सख्तियां और संक्रमण रोकने के नए उपाय असम में 13 मई से लागू कर दिए हैं। राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान प्रतिदिन दोपहर एक बजे बंद हो जाएंगे।
साप्ताहिक बाजार भी अब 15 दिनों तक बंद रहेंगे
अगले 15 दिनों तक असम में साप्ताहिक बाजार भी बंद रहेंगे। नए आदेश के अनुसार, रेस्त्रां, होटल और ढाबा में दोपहर एक बजे तक ही बैठकर खाया जा सकेगा और उसके बाद सिर्फ होम डिलिवरी की अनुमति है।