असम-मेघालय बॉर्डर पर फायरिंग की घटना के बाद दोनों राज्यों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। मेघालय की राजधानी शिलांग में गुरुवार शाम उपद्रवियों ने एक ट्रैफिक बूथ को आग के हवाले कर दिया। साथ ही एक सिटी बस सहित तीन पुलिस वाहनों में भी आग लगा दी। 22 नवंबर को असम-मेघालय सीमा पर हुई फायरिंग की घटना के विरोध में लोगों ने गुरुवार को कैंडल मार्च आयोजित किया। शिलांग के ईस्ट खासी हिल्स के एसपी एस नोंगटंगर ने बताया कि मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने वहां तैनात पुलिस कर्मियों पर पथराव किया और पेट्रोल बम फेंके। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को आंसू गैस के गोले फेंकने पड़े। इस घटना में एक सिटी बस, एक जिप्सी सहित तीन पुलिस वाहनों को नुकसान पहुंचा है। इससे पहले, बुधवार को मेघालय के ग्रामीणों के एक ग्रुप ने असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में एक फॉरेस्ट ऑफिस में कथित रूप से तोड़फोड़ की और आग लगा दी थी। इसके अलावा शिलांग के झालूपारा इलाके में महावीर पार्क के पास SUV में आग लगा दी गई। मेघालय में असम से आए वाहनों पर हमलों की खबरों के बाद, असम पुलिस ने कार चालकों को पड़ोसी राज्य में नहीं जाने की सलाह दी। प्रशासन ने मेघालय के पंजीकरण वाले वाहनों को ही राज्य में प्रवेश की अनुमति दी है।असम और मेघालय दोनों सरकारों ने इस घटना की केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग की। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने बुधवार को कहा- मैंने घटना के बारे में असम के मुख्यमंत्री के साथ भी चर्चा की है। हम मांग करते हैं कि एक केंद्रीय एजेंसी मामले की जांच करे। NIA या CBI को इस घटना की जांच करनी चाहिए।असम सरकार ने भी इस पर सहमति जताई और कहा कि वे जांच में सहयोग करेंगे। असम के मंत्री जयंत मल्लबरुआ ने भी बुधवार को कहा कि असम सरकार ने केंद्र सरकार से असम-मेघालय सीमा से लगे मुक्रोह इलाके में गोलीबारी की घटना की सीबीआई जांच का अनुरोध किया है।
Related Articles
लखीमपुर हिंसा: कोई गिरफ्तारी नहीं, राकेश टिकैत ने सरकार को दिया है हफ्ते भर का समय
Post Views: 489 किसानों और प्रशासन के बीच चार मुद्दों पर समझौता हुआ था. इस समझौते की अगुवाई राकेश टिकैत ने की थी. चार मुद्दों में एक बड़ा मुद्दा था कि 8 दिन के भीतर हिंसा में शामिल लोगों को गिरफ्तार करना भी था. नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई […]
माता-पिता के संक्रमित पाए जाने पर केंद्र के कर्मचारी को मिलेगी 15 दिनों की SCL,
Post Views: 781 नई दिल्ली : देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर जारी है. इस बीच केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को कोरोना के मद्देनजर नई सुविधाएं दी हैं. केंद्र के किसी कर्मचारी के माता-पिता या परिवार का कोई आश्रित सदस्य अगर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाते हैं तो उस स्थिति में कर्मचारी 15 […]
Cyclone Dana : तूफान दाना को लेकर ओडिशा में अधिकारी तत्पर वृद्ध से लेकर बच्चे तक को सुरक्षित जगहों पर किया गया शिफ्ट
Post Views: 835 LIVE Cyclone Dana News Updates चक्रवात ”दाना” के दस्तक देने से पहले विभिन्न स्थानों से लोगों को निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों और मिट्टी के घरों में रहने वाले लोगों को पहले निकाला जा रहा है। सी बीच में भी धारा 144 लगा दी […]