Latest News बिजनेस

आज फिर सस्ता हुआ सोना, जानें 14 से 24 कैरेट गोल्ड का रेट


  1. Gold Latest Price 4th June : शादियों के सीजन में लगातार तीसरे दिन भी सोने की कीमत में गिरावट देखी गई। कल के मुकाबले आज 24 कैरेट गोल्ड 644 रुपये सस्ता हुआ। वहीं, चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को चांदी 1392 रुपये सस्ती हुई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 4 जून 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…
धातु 4 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 3 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 48567 49211 -644
Gold 995 (23 कैरेट) 48373 49014 -641
Gold 916 (22 कैरेट) 44487 45077 -620
Gold 750 (18 कैरेट) 36425 36908 -483
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28412 28788 -376
Silver 999 70308 Rs/Kg 71700 Rs/Kg -1392Rs/Kg

बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।