- दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन प्लेटफॉर्म Co-WIN की वैश्विक स्तर पर सराहना हो रही है. कनाडा, मैक्सिको, नाइजीरिया, पनामा और युगांडा सहित लगभग 50 देशों ने अपने टीकाकरण अभियान चलाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म CoWIN को अपनाने में रुचि दिखाई है. इसी कड़ी में आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) CoWIN ग्लोबल कॉन्क्लेव (CoWin Global Conclave) को संबोधित कर अपने विचार शेयर करेंगे.
कॉन्क्लेव में कोविन के विकास और इसके काम करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही भारत की ओर से कोरोना महामरी से बचाव के लिए इस्तेमाल किए जा रहे डिजिटल प्लेटफार्म कोविन को दूसरे देशों के लिए आधिकारिक तौर पर दिए जाने की पेशकश की जाएगी. इससे पहले पीएम मोदी ने अधिकारियों को मंच का एक ओपन-सोर्स संस्करण बनाने और इसे किसी भी देश को मुफ्त में देने का निर्देश दिया था.