ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के सामने जगतार सिंह जोहल (जग्गी) की रिहाई के लिए लोगों ने प्रदर्शन किया। जगतार सिंह जोहल को 4 नवंबर 2017 को भारत में NIA ने हिरासत में ले लिया था। जगतार की हिरासत को पांच साल हो गए हैं। यहां लोगों ने जग्गी को घर वापस लाने की मांग की। जगतार को नवंबर 2017 में उसकी शादी के कुछ दिनों बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उस पर खालिस्तानी गतिविधि में शामिल होने का आरोप लगा है, लेकिन उसका परिवार और जगतार इन आरोपों को नकारते हैं। हाल ही में इंडोनेशिया में होने वाले G20 समिट में पीएम मोदी और ऋषि सुनक की मुलाकात हुई थी। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सवाल उठाया कि क्या इस बारे में ऋषि सुनक ने पीएम मोदी से बात की? क्योंकि इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पीएम मोदी के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की थी। अगर जगतार की बात करें तो वह एक ब्रिटेश नागरिक है। हथियार बरामदगी के बाद उसे आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन बाद में उसके खिलाफ सात अन्य आरोप भी लगाए गए। इनमें से पांच हत्या और दो हत्या के प्रयास से जुड़े हैं। जब जोहल को गिरफ्तार किया गया तब वह सिख मानवाधिकार के लिए एक सक्रिय ब्लॉगर और प्रचारक था। मानवाधिकार समूहों का दावा है कि जग्गी के खिलाफ लगे आरोप निराधार हैं, और उसकी जान खतरे में होने की आशंका जताई। कैंपेन ग्रुप रेप्रीव से जुड़ी माया फोआ ने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र के कानूनी विशेषज्ञों ने माना है कि उसकी हिरासत मनमानी है और जगतार को तुरंत रिहा करना चाहिए।’ उसके परिवार का आरोप है कि जोहल के साथ अन्याय हो रहा है। जगतार की रिहाई के लिए परिवार और स्थानीय सांसद मार्टिन डोचर्टी-ह्यूजेस के साथ सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने डाउनिंग स्ट्रीट पर मार्च किया। यूके की सरकार को भी डर है कि जग्गी को मौत की सजा सुनाई जा सकती है। जग्गी के परिवार ने प्रधानमंत्री के नाम एक पत्र भी लिखा। प्रदर्शनकारियों में से एक ने कहा, ‘इस समय ऋषि सुनक और ब्रिटेन का विदेश विभाग जगतार के अधिकारों की रक्षा करे। उसे एक फ्री और फेयर ट्रायल की सुविधा मुहैया कराए।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक जगतार सिंह जोहल 2 अक्टूब 2017 को अपनी शादी के लिए पंजाब में आया था। 18 अक्टूबर को उसकी शादी हुई। शादी के बाद उसका भाई गुरप्रीत सिंह जोहल और उसके परिजन वापस ब्रिटेन चले गए। जालंधर के रमन मंडी में उसे 4 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे जिस केस में गिरफ्तार किया गया वह दिसंबर 2016 के हथियार बरामदगी से जुड़ा है।
Related Articles
China Us and Indo-Pacific: अमेरिकी गुट में कैसे सेंध लगाने की जुगत में है चीन?- एक्सपर्ट व्यू
Post Views: 376 नई दिल्ली, । China Us and Indo-Pacific: दक्षिण चीन सागर और हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन का नया पैंतरा सामने आया है। क्वाड सम्मेलन के दौरान इंडो-पैसिफ़िक इकोनामिक फ्रेमवर्क (आईपीईएफ) पर समझौते के बाद चीन तिलमिला गया है। इसके बाद चीन ने अपनी कूटनीति को धार देना शुरू कर दिया है। इस क्रम […]
फिर सवालोंके घेरे में फाइजर, वैक्सीन लगने के 48 घंटे बाद महिला ने तोड़ा दम
Post Views: 860 वाशिंगटन(एजेंसी)। फाइजर की कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। पुर्तगाल में एक हेल्थ वर्कर ने वैक्सीन लेने के 48 घंटे के भीतर ही दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा हो गया है। अमेरिका के मैक्सिको में भी इस तरह की […]
Iran : क्रैश साइट पर पहुंचा व्लॉगर, तीन हिस्सों में बंटा हेलीकॉप्टर; दिखा खौफनाक मंजर
Post Views: 225 नई दिल्ली। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर रविवार को घने कोहरे के कारण पूर्वी अजरबैजान प्रांत के पर्वतीय वन क्षेत्र में पहाड़ियों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। राष्ट्रपति के अलावा विदेश मंत्री हुसैन अमीरअब्दुल्लाहियन और सात अन्य लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर जाकर […]