ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के सामने जगतार सिंह जोहल (जग्गी) की रिहाई के लिए लोगों ने प्रदर्शन किया। जगतार सिंह जोहल को 4 नवंबर 2017 को भारत में NIA ने हिरासत में ले लिया था। जगतार की हिरासत को पांच साल हो गए हैं। यहां लोगों ने जग्गी को घर वापस लाने की मांग की। जगतार को नवंबर 2017 में उसकी शादी के कुछ दिनों बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उस पर खालिस्तानी गतिविधि में शामिल होने का आरोप लगा है, लेकिन उसका परिवार और जगतार इन आरोपों को नकारते हैं। हाल ही में इंडोनेशिया में होने वाले G20 समिट में पीएम मोदी और ऋषि सुनक की मुलाकात हुई थी। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सवाल उठाया कि क्या इस बारे में ऋषि सुनक ने पीएम मोदी से बात की? क्योंकि इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पीएम मोदी के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की थी। अगर जगतार की बात करें तो वह एक ब्रिटेश नागरिक है। हथियार बरामदगी के बाद उसे आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन बाद में उसके खिलाफ सात अन्य आरोप भी लगाए गए। इनमें से पांच हत्या और दो हत्या के प्रयास से जुड़े हैं। जब जोहल को गिरफ्तार किया गया तब वह सिख मानवाधिकार के लिए एक सक्रिय ब्लॉगर और प्रचारक था। मानवाधिकार समूहों का दावा है कि जग्गी के खिलाफ लगे आरोप निराधार हैं, और उसकी जान खतरे में होने की आशंका जताई। कैंपेन ग्रुप रेप्रीव से जुड़ी माया फोआ ने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र के कानूनी विशेषज्ञों ने माना है कि उसकी हिरासत मनमानी है और जगतार को तुरंत रिहा करना चाहिए।’ उसके परिवार का आरोप है कि जोहल के साथ अन्याय हो रहा है। जगतार की रिहाई के लिए परिवार और स्थानीय सांसद मार्टिन डोचर्टी-ह्यूजेस के साथ सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने डाउनिंग स्ट्रीट पर मार्च किया। यूके की सरकार को भी डर है कि जग्गी को मौत की सजा सुनाई जा सकती है। जग्गी के परिवार ने प्रधानमंत्री के नाम एक पत्र भी लिखा। प्रदर्शनकारियों में से एक ने कहा, ‘इस समय ऋषि सुनक और ब्रिटेन का विदेश विभाग जगतार के अधिकारों की रक्षा करे। उसे एक फ्री और फेयर ट्रायल की सुविधा मुहैया कराए।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक जगतार सिंह जोहल 2 अक्टूब 2017 को अपनी शादी के लिए पंजाब में आया था। 18 अक्टूबर को उसकी शादी हुई। शादी के बाद उसका भाई गुरप्रीत सिंह जोहल और उसके परिजन वापस ब्रिटेन चले गए। जालंधर के रमन मंडी में उसे 4 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे जिस केस में गिरफ्तार किया गया वह दिसंबर 2016 के हथियार बरामदगी से जुड़ा है।
Related Articles
America : सिख परिवार की हत्या का संदिग्ध 4 मामलों में है आरोपित, अदालत में खुद को बताया निर्दोष
Post Views: 494 सैन फ्रांसिस्को, । अमेरिका के कैलिफोर्निया में पिछले दिनों भारतीय मूल के चार नागरिकों की अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। आठ महीने की बच्ची और उसके परिवार के अपहरण और फिर हत्या के आरोपी व्यक्ति ने गुरुवार को खुद को दोषी नहीं ठहराया है। जीसस सालगाडो (Jesus Salgado) ने कथित […]
बांग्लादेश में 7 दिन का पूर्ण लॉकडाउन, कोरोना की दूसरी लहर से बेहाल
Post Views: 679 ढाका । कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से पड़ोसी देश बांग्लादेश का भी हाल बेहाल है। बांग्लादेश सरकार ने सोमवार से देश में 7 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया है। गौरतलब है कि बढ़ते संक्रमण के कारण बांग्लादेश ने सोमवार, 5 अप्रैल से 7 दिनों के लिए दूसरी बार […]
अमेरिका के प्रतिबंध लगाने पर रूस बोला, माकूल जवाब मिलेगा
Post Views: 604 अमेरिका ने रूस पर साइबर हमले और दूसरी शत्रुतापूर्ण गतिविधियाँ करने की बात करते हुए उसके ख़िलाफ़ प्रतिबंधों की घोषणा की है और 10 राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है. व्हाइट हाउस ने कहा है कि इन प्रतिबंधों का मक़सद रूस की ‘हानिकारक विदेशी गतिविधियों’ की रोकथाम करना है. उसने एक बयान […]