पटना

‘आपसी समन्वय स्थापित कर योजनाओं को ससमय पूरा करें’


डीएम ने की प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक

पटना (आससे)। जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिंदी भवन सभागार में की गई। बैठक में पटना जिला अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की गई।

इस क्रम में संबंधित अधिकारियों द्वारा अपने अपने योजनाओं के पूर्ण कराने में आ रही समस्याओं भू अर्जन के साथ साथ अतिक्रमण, अंतर्विभागीय समन्वय एवं अन्य आवश्यकताओं के संबंध में समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर योजनाओं के ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।

बैठक में नेउरा दनियावां रेल लाइन, रामपुर डुमरा टाल, एनटीपीसी बाढ़, गंगाजल उदवह योजना, अटल पथ फेज टू, बख्तियारपुर स्थित गणेश हाई स्कूल का भवन निर्माण, पटना गया डोभी फोरलेन, दानापुर शिवाला बिहटा एलिवेटेड रोड के बारे में आ रही समस्या को दूर कर प्रोजेक्ट निर्माण कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया।

बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व  राजीव श्रीवास्तव, जिला भू अर्जन पदाधिकारी प्रमोद कुमार, सहायक समाहर्ता प्रदीप कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी नितिन कुमार सिंह सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रें सिंग से अनुमंडल पदाधिकारी तथा संबंधित विभागों के तकनीकी पदाधिकारी संबद्ध थे।