Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

आप नेताओं ने लखीमपुर न जाने देने पर उठाये सवाल, शाम को जंतर मंतर पर कैंडल मार्च


  • नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने लखीमपुर खीरी मामले में न्याय की मांग करते हुए कहा कि पार्टी सांसद संजय सिंह को बीती रात से हिरासत में हैं। पिछले 12 घण्टे से अवैध हिरासत? पार्टी ने बताया कि उसके पंजाब के सहप्रभारी राघव चड्ढा और पंजाब में नेता प्रतिपक्ष हरपाल चीमा भी लखीमपुर पहुंच रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ किसानों की दर्दनाक मौत के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी आज शाम 5 बजे जन्तर-मन्तर पर कैंडिल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन करने जा रही है। सभी कार्यकर्ताओ से अधिक से अधिक संख्या में आज शाम 5 बजे जन्तर- मन्तर पर पहुँचकर किसानों के ऊपर हुए अत्याचार के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ बुलन्द करने की अपील प्रदेश संयोजक गोपाल राय की ओर से की जा रही है।
बता दें कि इससे पहले पार्टी के मुखिया, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी
लखीमपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानो को गाड़ी से कुचले जाने को हिंसक और अन्यायपूर्ण बता चुके हैं। उन्होंने कहा है कि दुःख की इस घड़ी में किसान भाइयों के साथ हूँ। ऐसा घोर अपराध करने वाले दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा दी जाए।