News TOP STORIES नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

आयकर विभाग का नया ई-फाइलिंग पोर्टल लॉन्च होते ही क्रैश, सीतारमण ने इंफोसिस को लिया आड़े हाथ


  • नई दिल्ली: आयकर विभाग अपना नया ई-फाइलिंग पोर्टल incometax.gov.in सोमवार (7 जून) को लॉन्च हो गया है। करदाता की आसानी के लिए शुरू किए गए इस पोर्टल से अभी तक आम लोगों का अनुभव अच्छा नहीं रहा है। नए पोर्टल में जाने पर लोगों ने दिक्कतों का सामना किया तो कई लोगों ने इसकी शिकायत ट्विटर पर वित्त मंत्रालय और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से की है। जिसके बाद निर्मला सीतारमण ने इस पर ध्यान दिया है और ट्वीट करते हुए इंफोसिस से इसको लेकर नाराजगी जताई है।

कई लोगों के ट्विटर पर वेबसाइट की शिकायत करने के बाद निर्मला सीतारमण ने इंफोसिस और नंदन नीलेकणि को टैग करते हुए लिखा- आयकर विभाग के नए ई-फाइिलंग पोर्टल का लंबे वक्त से इंतजार था, सोमवार रात इसे लॉन्च किया गया। इसके बाद से ही इसमें गड़बड़ियां सामने आ रही हैं, लगातार इसको लेकर शिकायतें मिल रही हैं। इंफोसिस को-फाउंडर नंदन नीलेकणि को टैग करते हुए उन्होंने लिखा, मुझे उम्मीद है आप सेवा की गुणवत्ता में टैक्सपेयर को निराश नहीं करेंगे। करदाताओं को आसानी हो, ये हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।