नई दिल्ली, । आयकर विभाग ने 17 नवंबर को पटना, भागलपुर, डेहरी, लखनऊ और दिल्ली में सोने और हीरे के आभूषण और रियल एस्टेट के कारोबार में लगे कुछ समूहों से संबंधित 30 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली। इस दौरान आय की चोरी का सबूत बरामद किया गया। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
आयकर विभाग ने तेलंगाना के श्रम मंत्री मल्ला रेड्डी और उनके रिश्तेदारों के आवास और कार्यालयों पर छापेमारी की। इस दौरान 50 टीमें और 170 अधिकारी तलाशी के काम में जुटी हुई हैं। टीमें आय रिकार्ड की भी जांच कर रही हैं।