नयी दिल्ली। कोविड-19 महामारी के दौरान सेहत और सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, देश के नंबर वन डिटर्जेंट पाउडर ‘घड़ीÓ के निर्माता एवं विपणनकर्ता आरएसपीएल ग्रुप ने आज अपना नया अभियान बचाव में ही समझदारी है शुरू किया। घड़ी अपनी पैकेजिंग के माध्यम से ऐसी जागरूकता पैदा करने वाली भारत की पहली कंपनी है। इस अवसर पर आर एस पी एल ग्रुप के ज्वाइंट मैनेजिंग डाइरेक्टर श्री राहुल ज्ञानचंदानी ने कहा, हममें से हरेक के लिए यह चुनौतीपूर्ण समय है। इस कठिन दौर मे हमें एक साथ रहने और इस चुनौती से मिलकर लडऩे की जरूरत है। हम सभी को अपने करीबियों और प्रियजनों का ध्यान रखना चाहिए और समाज के लिए अपना योगदान देना चाहिए। इस पहेल के अंतर्गत हम 10 लाख मास्क भी वितरित कर रहे हैं। घड़ी डिटर्जेंट की पूरे भारत में करोड़ों घरों तक पहुंच है और हमने इस महत्वपूर्ण संदेश को फैलाने के लिए काम करने का फैसला किया है। ए डी के फॉच्र्यून के वी पी और ई सी डी नकुल शर्मा के अनुसार, हमारे लिए यह पहेल एक संदेश तक सीमित नही थी इसलिए खुद घड़ी को मास्क पहना कर घर घर तक पहुचाना चाहते थे इसलिए हमने घड़ी को मास्क पहना दिया जिससे यह विचार सामानया जन तक पहुचे क्योंकि घड़ी पूरे भारत में करोड़ों घरों तक पहुंचता है।