पटना, । Tejashwi Yadav News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को पार्टी के विधानमंडल दल की बैठक (RJD Legislature Party Meeting) में सर्वसम्मति से संघर्ष के मुद्दों पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत कर दिया गया। इसके साथ तेजस्वी का पार्टी में कद बढ़ गया है। इस फैसले को आरजेडी में उन्हें फ्री हैंड मिलने के साथ-साथ उनकी अघोषित ताजपोशी के रूप में भी देखा जा रहा है।
सभी फैसले लेने के लिए तेजस्वी यादव अधिकृत
आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने बैठक के बाद बताया कि आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक में तेजस्वी यादव को सर्वसम्मति से संघर्ष के सभी फैसले लेने के लिए अधिकृत कर दिया गया। उन्हें जाति आधारित जनगणना को लेकर भी फैसले लेने का पूरा अधिकार दिया गया। अब तेजस्वी आगे के रास्ते तय करने वाले सभी फैसले ले सकेंगे। आरजेडी में अब तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बैठकें होंगी।