Latest News मनोरंजन महाराष्ट्र

आर्यन खान को पकड़ने वाले NCB के ‘प्राइवेट डिटेक्टिव’ पर दर्ज हैं कई मामले


  • आर्यन खान ड्रग्स केस में अब नया मोड़ आ गया है. एनसीबी के स्वतंत्र गवाह किरण गोसावी के बारे में जानकारी मिली है कि उनपर पहले से 4 केस दर्ज हैं.

आर्यन खान ड्रग्स केस में नया मोड़ आया है. इस केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. 2 अक्टूबर को क्रूज शिप पर हुई रेड में बीजेपी के कथित दो कार्यकर्ता मनीष भानुशाली और एनसीबी के प्राइवेट डिटेक्टिव किरण गोसावी का नाम सामने निकलकर आ रहा है. बताया जा रहा है कि इन दोनों के सूचना के आधार पर ही 2 अक्टूबर को एनसीबी ने क्रूज शिप पर छापेमारी की थी जहां पर ड्रग पार्टी चल रही थी. एनसीबी ने इस छापेमारी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया था.

किरण की आर्यन के साथ सेल्फी हुई थी वायरल

एनसीबी ने बताया कि मनीष भानुशाली और किरण गोसावी को स्वतंत्र गवाह के तौर पर रखा गया है. क्रूज शिप पर ड्रग पार्टी के रेड के बाद से शाहरुख खान के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से किरण गोसावी और आर्यन खान की एक सेल्फी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस सेल्फी के वायरल होने के बाद से ही किरण गोसावी का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है.