परेरा ने इसी साल मार्च में ही श्रीलंका के एक घरेलू टूर्नामेंट में एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे. वे ऐसा करने वाले श्रीलंका के पहले खिलाड़ी बने थे. उन्होंने मेजर क्लब्स लिमिटेड ओवर लिस्ट-ए टूर्नामेंट में ये उपलब्धि हासिल की थी. वह ब्लूमफील्ड क्रिकेट क्लब के खिलाफ मैच में श्रीलंका की सेना की टीम में कप्तानी कर रहे थे. यही नहीं वह श्रीलंका की तरफ से लिस्ट ए में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बने थे.
परेरा श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी भी थे. उन्होंने भारत के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी. इसके अलावा वो श्रीलंका की ओर से अर्धशतक लगाए बिना सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने और रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे.