Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके, लोगों को समुद्र तट खाली करने की चेतावनी


  • जकार्ता: पूर्वी इंडोनेशिया में बुधवार को समुद्र में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया और मालुकु प्रांत में समुद्री तट के सामने रहने वाले निवासियों को ऊंचे इलाकों में जाने के लिए कहा गया है।

इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि मध्य मालुकु जिले में जपुतिह और अपियाहु समुद्र तटों पर रहने वाले लोग फौरन इलाका खाली कर दें और उन्हें समुद्र में भूस्खलन के कारण सुनामी की आशंका और भूकंप के बाद के झटकों से सावधान रहना चाहिए।