Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

यूपी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, इंजीनयरिंग और पॉलीटेक्निक संस्थानों में नहीं बढ़ा सकते हैं फीस


  1. यूपी सरकार ने छात्रों और अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने निर्देश दिए हैं कि इंजीनयरिंग और पॉलीटेक्निक संस्थानों में फीस नहीं बढ़ाई जाएगी। सरकार ने फैसला किया कि शैक्षणिक 2021-22 सत्र के लिए निजी और सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थान के लिए फीस नहीं बढ़ा सकते हैं। इस फैसले से करीब 6.5 लाख छात्र लाभान्वित होंगे। वहीं इस बाबत सचिव तकनीकी शिक्षा आलोक कुमार ने कहा कि, “2020-21 में फीस वही रहेगी,जो 2020-21 सत्र में महामारी के कारण थी।

उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत राज्य भर के 750 इंजीनियरिंग कॉलेजों और तकनीकी शिक्षा परिषद से जुड़े 1,247 पॉलिटेक्निक संस्थानों में नामांकित छात्र इस निर्णय से लाभान्वित होंगे। वहीं यूपी सरकार से छात्र और उनके माता-पिता सरकार के फैसले से खुश हैं, क्योंकि राज्य भर में लंबे समय तक कोरोना कर्फ्यू के कारण कई लोगों की नौकरी छूट गई है या वेतन में कटौती हुई है।