Post Views:
1,006
इंडोनेशियाई राष्ट्रीय पुलिस ने कहा कि उसके आतंकवाद निरोधी दस्ते, जिसे डेंसस 88 के नाम से जाना जाता है, उन्होंने 53 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, जो देश के स्वतंत्रता दिवस के दौरान 11 प्रांतों में हमले की योजना बना रहे थे।पुलिस के प्रवक्ता महानिरीक्षक अर्गो युवोनो ने सोमवार को कहा कि 53 संदिग्ध आतंकवादियों में से 50 प्रतिबंधित जेमाह इस्लामिया (जेआई) समूह के हैं अन्य तीन प्रतिबंधित जेमाह अंसारुत दौला (जेएडी) के हैं।
युवोनो ने कहा, उन्होंने 17 अगस्त के क्षण, स्वतंत्रता दिवस (आतंकवाद के लिए) का उपयोग करने की योजना बनाई है, यह कहते हुए कि गिरफ्तारियां 12 से 17 अगस्त तक की गई थीं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी सुमात्रा में आठ, जांबी में तीन, पश्चिम कालीमंतन मालुकु में एक-एक, पूर्वी कालीमंतन दक्षिण सुलावेसी प्रांतों में तीन-तीन संदिग्ध आतंकवादी पकड़े गए।