उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections in Uttarakhand) से पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Cm Trivandra Rawat) ने इस्तीफ़ा दिया। इससे पहले वो आज शाम को 4 बजे राज्यपाल से मुलाकात करने वाले हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है। लेकिन अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार देर रात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में उनके निवास पर मुलाकात की थी। अगला सीएम कौन होगा इसको लेकर चर्चाएं तेज हो चली हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री मिलेगा। भाजपा ने कहा कि अगले 24 घंटे में नए नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। उत्तराखंड बीजेपी विधायकों ने ताकत दिखाई। धन सिंह रावत या सत्यपाल महाराज के नाम पर नए सीएम के तौर पर विधायकों के बीच सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है। इन दोनों में से कोई भी सीएम बनाया जा सकता है।