Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

अमेठी में भूमि विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, पूर्व प्रधान समेत चार लोगों को पीट-पीटकर मार डाला,


अमेठी, । आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर पूर्व प्रधान, उनके माता-पिता और भाई समेत चार लोगों की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस दौरान छह लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें गौरीगंज संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना अमेठी के राजापुर गांव के मजरे गुंगवाच में देर रात की है। यहां आबादी की जमीन को लेकर राम दुलारे और संकठा प्रसाद यादव के बीच विवाद चल रहा है।

घटना का निरीक्षण करने एडीजी जोन बृजभूषण सिंह राजापुर पहुंच गए हैं। उन्‍होंने घटना स्थल का लिया जायजा। पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाने के साथ अवैध निर्माण ढहाने का आश्वासन भी दिया। उन्‍होंने डीसीआरबी प्रभारी उमाकांत शुक्ल को अमेठी कोतवाली का प्रभारी बनाकर मामले की जांच सौंपी है। इस मामले में एसआई संजय सिंह के साथ कोतवाली प्रभारी विनोद सिंंह के सिपाही को भी निलंबित कर दिया गया है।

संकटा प्रसाद के बेटे हनुमान विवादित भूमि पर मौरंग गिरवा रहे थे, तभी रामदुलारे के पक्ष के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। मारपीट के दौरान गंभीर चोट लगने से संकठा प्रसाद, उनकी पत्नी पार्वती उर्फ ननका, उनके बेटे पूर्व प्रधान अमरेश यादव और हनुमान की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा अमरेश की पत्नी धन्नोदेवी, अमरेश का बेटा राजकुमार यादव, संकठा का बेटा अशोक समेत सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।