Latest News उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: सरकारी कर्मचारी जींस पहनकर नहीं आएंगे ऑफिस, डीएम ने दिए सख्त आदेश


  • उत्तराखंड (Uttarakhand) में बागेश्वर (Bageshwar) के जिलाधिकारी (District Magistrate) को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। क्योंकि उन्होंने सरकारी अफसरों (Government Officers) और कर्मचारियों को ऑफिस में जींस (Jeans) नहीं पहनकर आने के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने नियम तोड़ने पर कार्यवाही की बात भी कही गई है। जिलाधिकारी का विनीत कुमार (District Magistrate Vineet Kumar) का मानना है कि सरकारी कर्मचारी की गरिमा बनी रहनी चाहिए।

बता दें कि बीते बुधवार को डीएम ऑफिस से एक ज्ञापन जारी किया गया है। यह ज्ञापन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चलिए जानते हैं ज्ञापन में सरकारी कर्मचारियों के लिए क्या निर्देश दिए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से डीएम ऑफिस के द्वारा जारी किए गए ज्ञापन लिखा है कि प्रायः संज्ञान में आ रहा है कि जनपदस्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा ड्रेस कोड का अनुपालन न कर सदैव अपने उच्चाधिकारियों के समक्ष जींस व टी शर्ट धारण कर बैठकों आदि में प्रतिभाग किया जा रहा है। जो उन्हें सोभा नहीं देता है। इससे कार्यालय प्रबंधन की छवी खराब होने के साथ-साथ इसका संदेश समाज में गलत तरीके से प्रस्तुत हो रहा है।