Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया ने ‘अज्ञात प्रोजेक्टाइल’ दागा, लेकिन लान्च हुआ विफल


सियोल। उत्तर कोरिया ने हाल के हफ्तों में अपनी सैन्य शक्ति और हथियारों के परीक्षण को तेज कर दिया है। देश की ओर से नए-नए परीक्षण किए जा रहे हैं। इस बीच दक्षिण कोरिया की सेना ने सूचना दी कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को एक ‘अज्ञात प्रोजेक्टाइल’ दागा था, जो लान्च के तुरंत बाद यह विफल हो गया। हवा में लगतार कई परीक्षण किए जाते रहे हैं, जिसमें संदिग्ध मिसाइल भी शामिल है, यह राजधानी प्योंगयांग के बाहर एक हवाई क्षेत्र से दागी गई थी।

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि संदिग्ध मिसाइल को उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के बाहर एक हवाई क्षेत्र से दागा गया। हवाई क्षेत्र कई हालिया प्रक्षेपणों का स्थल रहा है, जिनमें से दो संयुक्त राज्य अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने कहा था कि एक नई अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आइसीबीएम) प्रणाली के परीक्षण थे। उत्तर कोरिया ने कहा कि वे परीक्षण एक टोही उपग्रह (reconnaissance) के घटकों को विकसित करने के लिए थे।