Latest News नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

उदयपुर हत्‍याकांड पर गरमाई सियासत गहलोत बोले- मोदी और शाह करें संबोधित; भाजपा का पलटवार


जयपुर। उदयपुर में मंगलवार को दो बदमाशों ने दिनदहाड़े नूपुर शर्मा के एक कथित समर्थक का दिनदहाड़े कत्‍ल कर दिया। बताया जाता है कि जिस व्‍यक्ति की हत्‍या की गई है उसने कुछ दिन पहले ही नूपुर शर्मा के समर्थन में एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया था। दोनों आरोपियों ने सिर काटे जाने की शेखी बघारते हुए एक वीडियो पोस्ट किया और पीएम मोदी की जान को भी धमकी दी। इस वारदात को लेकर जहां लोगों में भारी आक्रोश है वहीं सियासत भी गरमा गई है।

सीएम गहलोत ने घटना को बताया शर्मनाक 

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने जोधपुर एयरपोर्ट पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है। बहुत चिंता वाली बात है कि इस प्रकार से लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। यह बहुत दुखद भी है और शर्मनाक भी… मैं समझाता हूं कि माहौल को ठीक करने की जरूरत भी है। पूरे देश के भीतर तनाव का खतरनाक माहौल बन गया है।

केंद्र पर निशाना लगाने से बाज नहीं आए गहलोत 

मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- मैं बार बार बोलता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी जी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी को इस मसले पर देश को संबोधित करना चाहिए। मेरा सवाल है आप पूरे देश को क्‍यों नहीं संबोधित कर रहे हैं। किन्‍हीं कारणों से देश में जो हालात बन गए हैं। गलियों और मुहल्‍लों में लोग इसे समझ नहीं पा रहे हैं। कस्‍बों में जिनकी आबादी कम है वो लोग चिंतित और डरे हुए हैं।