Latest News मनोरंजन

एक्टर रवि दुबे हुए कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया के जरिए दिया अपना हेल्थ अपडेट


  • टीवी के पॉपुलर एक्टर और ‘जमाई राजा’ फेम रवि दुबे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है. वह घर में क्वारंटीन हुए हैं और अपने प्रियजनों की देखरेख में हैं. डॉक्टर्स से भी सलाह ले रहे हैं.

देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने कहर बरपा रखा है. इस वायरस की चपेट में आम आदमी से लेकर बड़ी हस्तियां समेत हर कोई आ रहा है. देश भर में हजारों लोग कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवा चुके हैं. नेता, खिलाड़ी और टीवी-बॉलीवुड लगभग हर इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने भी अपनी जान गंवाई है. हाल में बिग बॉस 14 फेम निक्की तम्बोली के भाई विनीत और यूट्यूबर-एक्टर राहुल वोहरा की भी कोरोना से मौत हुई है.

कई टीवी सेलेब्स अब भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. इस लिस्ट में ‘जमाई राजा’ फेम रवि दुबे का नाम भी शामिल हो गया है. रवि दुबे ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा है. उन्होंने ये भी बताया कि वह घर में ही क्वारंटीन हैं और डॉक्टर्स के साथ संपर्क में हैं.