- नई दिल्ली,: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र खत्म होते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी दिल्ली के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हिस्सा लिया। इसके बाद रविवार को उन्होंने दिल्ली से सटे गुरुग्राम में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला से मुलाकात की। वैसे तो इस मुलाकात को गैर-राजनीतिक बताया जा रहा है, लेकिन सियासी गलियारों में अब इसके कई मायने निकाले जाने लगे हैं।
मुलाकात के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि चौटाला के प्रति हम लोगों में बहुत सम्मान है। साथ ही संबंध भी बहुत पुराना है। इस मुलाकात का कोई राजनीतिक मतलब नहीं है और ना ही कोई राजनीतिक चर्चा हुई। वैसे चौटाला को 2013 में हुए प्राथमिक शिक्षक घोटाले में 10 साल की सजा सुनाई गई थी। इस मामले में उनके बेटे अजय भी दोषी पाए गए थे। हालांकि ज्यादा उम्र और अपाहिज होने की वजह से पिछले महीने उन्हें रिहा कर दिया गया।