Latest News मनोरंजन राजस्थान

कंगना रनोट के बयान पर बवाल, महिला कांग्रेस ने उदयपुर में दर्ज कराई शिकायत


उदयपुर, । बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट के खिलाफ राजस्थान में उदयपुर सहित सभी जिलों में महिला कांग्रेस ने शिकायत दर्ज कराई है और कंगना के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किए जाने की अपील की है। उदयपुर में कंगना के खिलाफ सुखेर थाना पुलिस ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले को अनुसंधान में रखा गया है। कंगना के बयान पर सियासत अब गरमा गई है। जिसको लेकर प्रदेश भर में महिला कांग्रेस ने कंगना के खिलाफ हर जिला मुख्यालय पर देशद्रोह की शिकायत दर्ज कराई है। महिला कांग्रेस ने हर जिले में अपने-अपने जिलाध्यक्ष को आदेश देकर कंगना के खिलाफ एफआइआर कराने को कहा। महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा कि भीख में आजादी नहीं, बल्कि वीर सावरकर को माफी मिली थी। भीख में ही कंगना को पदमश्री मिला है। उन्होंने कहा कि कंगना के बयान से देशवासियों को धक्का पहुंचा है। देश की आजादी हमें लंबे संघर्ष से मिली है। इसके लिए कितने लोगों ने कुर्बानी दी यह सभी को मालुम है।