मनोरंजन

कंगना रनौतने ट्रोलर्सको दिया करारा जवाब,कहा-धर्म पे चलो


अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों और विभिन्न सामजिक मुद्दों पर अपनी राय रखने की वजह से हमेशा सुखिऱ्यों में रहती हैं। वह फिल्म इंडस्ट्री की समस्याओं से लेकर किसान आंदोलन तक पर अपनी राय रखा चुकी हैं, लेकिन बुधवार को कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह बिकिनी पहने हुए थी कर समंदर किनारे धुप सेंक रही थीं। हालांकि इस तस्वीर में कंगना ने कैमरे की तरफ अपनी पीठ कर रखी थी। कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर उनकी इस तस्वीर के लिए काफी ट्रोल किया गया। कई सोशल मीडिया यूजर ने उनसे पूछा- दूसरों को भारतीय संस्कृति की सीख देने वाली कंगना रनौत साड़ी से सीधे बिकिनी में कैसे आ गईं अभिनेत्री कंगना रनौत ने अब ट्रोलर्स को जवाब देते हुए ट्वीट किया, कुछ लोग मेरी बिकिनी पिक्चर देखकर मुझे धर्म और सनातन का लेक्चर दे रहे हैं, अगर कभी मां भैरवी बाल खोल, वस्त्रहीन, खून पीने वाली छवि लेकर सामने आ जाएं तो तुम्हारा क्या होगा? कंगना ने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि इस तरह की बातें करने वालों के सामने अगर कभी मां भैरवी वस्त्रहीन होकर आ जाएं तो उनकी डर के मारे हालत खराब हो जाएगी।