पटना

कलेर: डीएम ने कोरोना वैक्सीन सेंटर का लिया जायजा


16 जनवरी से जिले में शुरू होगा टीकाकरण

कलेर। जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी ने स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित कोरोना वैक्सीन स्थल का निरीक्षण किया। मॉडर्न स्कूल में वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कई दिशा निर्देश जारी किया। मौके पर स्वास्थ्यकर्मियों को हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि सबसे पहले बिजली व्यवस्था दुरुस्त किया जाए। सेंटर पर टूटे-फ़ूटे बल्बो को देखकर डीएम भड़क गई और कड़े लफ्जों में हिदायत देते हुए कहा कि जल्द लाइट की व्यवस्था किया जाए। वही वेटिंग रूम में जरूरी संसाधान के साथ व्यवस्थित ढंग से कमरा साफ़-सफ़ाई किये जाने का निर्देश दिया।

डीएम ने उपस्थित चिकित्सा कर्मियों से कहा कि शौचालय जैसे संसाधान को अभिलंब साफ़-सुथरा किया जाए एवं सेंटर को सैनिटइज करते हुए पर्दा खिड़की को दुरुस्त किया जाए। वैक्सीन सेंटर पर डेकोरेशन जैसी धवनि विस्तारक यंत्र के साथ सजावट के लिए भी निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने सुरक्षा संबंधित आवश्यक निर्देश देते हुए भी चिकित्सा कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों को हिदायत दिया। मौके पर उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन देने के लिए उपयुक्त माहौल बनाना है ताकि सामाजिक तौर पर लगे कि सरकार जनता की स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है।

इधर स्थानीय कुर्था के आदर्श मधय विद्यालय का भी डीएम ने निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 टीकाकरण के कई केंद्र बनाये गए हैं। वहीं उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयो को कई दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इस टीकाकरण में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नही करेगे। शिकायत होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर एडीएम ज्योति कुमार, डीडीसी राजेश कुमार, एसडीओ दुर्गेश कुमार, अंचलाधिकारी मनोज कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे।