News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कल केरल दौरे पर जाएंगे PM Modi, ISRO की तीन तकनीकी सुविधाओं का करेंगे उद्घाटन


, तिरुवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को केरल यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वह राज्य में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की तीन प्रमुख तकनीकी सुविधाओं (Technical Facilities) का भी उद्घाटन करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) भी जाएंगे, जहां वह मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम ‘गगनयान’ मिशन की समीक्षा भी करेंगे।

पीएम मोदी विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में एक ट्राइसोनिक विंड टनल और तमिलनाडु के महेंद्रगिरि में इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स में एक सेमी-क्रायोजेनिक इंटीग्रेटेड इंजन एवं स्टेज टेस्ट सुविधा और श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में पीएसएलवी एकीकरण सुविधा का उद्घाटन करेंगे।