Latest News करियर राष्ट्रीय

CLAT 2022: consortiumofnlus.ac.in पर क्लैट फर्स्ट मेरिट लिस्ट कल होगी घोषित, 7 जुलाई को आएगी दूसरी सूची


नई दिल्ली, । CLAT 2022: क्लैट फर्स्ट मेरिट लिस्ट कल यानी कि 30 जून, 2022 को घोषित किया जाएगा। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (Consortium of National Law Universities, NLUs) कल कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की काउंसिलिंग की पहली मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर रिलीज की जाएगी। ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इस काउंसिलिंग प्रक्रिया में शामिल होने वाले हैं, वे कल पोर्टल पर लिस्ट देख पाएंगे।

CLAT 2022: क्लैट फर्स्ट लिस्ट चेक करने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो

क्लैट फर्स्ट लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (Consortium of National Law Universities, NLUs) की आधिकारिक वेबसाइट – consortiumofnlus.ac.in पर जाएं। इसके बाद, पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें। इसके बाद, आवंटित कॉलेज के बारे में जानने के लिए आवंटन स्थिति खोलें।

CLAT काउंसलिंग पांच राउंड में आयोजित की जा रही है। ऐसे में, जिन उम्मीदवारों को क्लैट की फर्स्ट काउंसिलिंग में सीट अलॉट नहीं होती है, वे अगले दौर में उपस्थित हो सकते हैं। वहीं सीट आवंटन के दूसरे राउंड की घोषणा 07 जुलाई, 2022 को की जाएगी। बता दें कि CLAT 2022 परीक्षा का आयोजन 19 जून, 2022 को किया गया था। वहीं कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (Consortium of National Law Universities, NLUs) ने 24 जून, 2022 को CLAT 2022 का परिणाम घोषित किया था। CLAT 2022 के स्कोर को 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी द्वारा 5-वर्षीय एलएलबी और एलएलएम प्रोगाम में प्रवेश के लिए स्वीकार किया जाता है।