- प्रियंका गांधी के सलाहकार हरेंद्र मलिक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पंकज मलिक और उनके पिता हरेंद्र मलिक ने मंगलवार को पार्टी छोड़ दी। पत्र में उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की बात की है।
लखनऊः उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रियंका गांधी के सलाहकार हरेंद्र मलिक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट नेता हरेंद्र मलिक और उनके पुत्र पंकज मलिक ने झटका दिया है। पिता-पुत्र समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष पंकज मलिक और उनके पिता हरेंद्र मलिक ने मंगलवार को पार्टी छोड़ दी। पूर्व विधायक पंकज मलिक ने मीडिया को वह पत्र जारी किया जो उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को भेजा है। पत्र में उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की बात की है।