News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

कुशीनगर में पीएम मोदी का अखिलेश पर निशाना, बोले- ये समाजवादी नहीं परिवारवादी


  1. कुशीनगर. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को विकास कार्यों की शुरुआत कर रहे हैं. सुबह सबसे उन्होंने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था. इसके बाद वे महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने अभिधम्म दिवस में हिस्सा लिया. संबोधन के दौरान पीएम ने राज्य में शासन कर चुकी पिछली सरकारों पर भी निशाना साधा. उन्होंने टीकाकरण के मामले में यूपी की तारीफ की.

पीएम मोदी ने कहा, ‘दिवाली और छठ पूजा बहुत दूर नहीं है. ये उत्सव और उत्साह का समय है. आज महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती भी है, इस पावन अवसर पर कनेक्टिविटी के, स्वास्थ्य के और रोजगार के सैकड़ों करोड़ के नए प्रोजेक्ट कुशीनगर को सौंपते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है.’

पीएम ने कहा, ‘कुशीनगर में राजकीय मेडिकल कॉलेज बनने से आपको अब इलाज के लिए एक नई सुविधा मिल गई है. बिहार के सीमावर्ती इलाकों को भी इसका लाभ मिलेगा. यहां से अनेक युवा डॉक्टर बनने का अपना सपना पूरा कर पाएंगे.’

इस दौरान पीएम मोदी ने राज्य में शासन कर चुकी पुरानी सरकारों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘डबल इंजन की सरकार, डबल ताकत से स्थितियों को सुधार रही है. वर्ना 2017 से पहले जो सरकार यहां थी, उसे आपकी दिक्कतों से, गरीब की परेशानी से कोई सरोकार नहीं था.’ उन्होंने कहा, ‘…जो पहले सरकार चला रहे थे, उन्होंने गरीब के दर्द की परवाह नहीं की, पहले की सरकार ने अपने कर्म को, घोटालों से जोड़ा, अपराधों से जोड़ा.’

पीएम ने राज्य में समाजवादी सरकार को लेकर कहा, ‘यूपी के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि इन लोगों की पहचान समाजवादी की नहीं, परिवारवादी की बन गई है. इन लोगों ने सिर्फ अपने परिवार का भला किया, समाज का और उत्तर प्रदेश का हित भूल गए.’ उन्होंने कहा, ‘2017 से पहले जो सरकार यहां पर थी, उसकी नीति थी- माफिया को खुली छूट, खुली लूट. आज योगी जी के नेतृत्व में यहां माफिया माफी मांगता फिर रहा है और सबसे ज्यादा दर्द भी माफियावादियों को हो रहा है.’