Latest News नयी दिल्ली महाराष्ट्र

कांग्रेस नेता जमीर अहमद का विवादित बयान, कहा- हिजाब नहीं पहनने पर महिलाओं का होता है दुष्‍कर्म


हुबली, । देश में जारी हिजाब विवाद के बीच कांग्रेस नेता जमीर अहमद का एक विवादित बयान सामने आया है। कर्नाटक के हुबली में कांग्रेस नेता जमीर अहमद ने कहा कि हिजाब का मतलब इस्लाम में ‘पर्दा’ होता है… महिलाओं की सुंदरता को छिपाने के लिए उन्‍हें हिजाब में रखा जाता है… यह आज से नहीं है यह वर्षों से चलता आया है। उन्‍होंने यह भी कहा कि हिजाब नहीं पहनने की वजह से आप देख रहे हैं कि महिलाओं का दुष्‍कर्म होता है।

दरअसल एक बयान का हवाल देते हुए एक संवाददाता ने पूछा उनसे कि कुरान में कहीं नहीं कहा गया है कि ड्रेस कोड में हिजाब होना ही चाहिए। इस पर कांग्रेस नेता जमीर अहमद ने कहा कि मुसलमान… ईमान के अंदर हिजाब का मतलब गोशा पर्दा होता है। लड़कियों और औरतों को हिजाब में रखा जाता है ताकि उसकी खूबसूरती ना दिखने पाए। महिलाओं और लड़कियों की सुंदरता को छिपाने के लिए उन्‍हें हिजाब में रखा जाता है।

जमीर अहमद ने आगे कहा कि आज आप देख रहे हैं कि हिंदुस्‍तान के अंदर दुष्‍कर्म की घटनाएं सबसे ज्‍यादा हो रही हैं। इसकी वजह महिलाओं और लड़कियों को गोशे पर्दे में नहीं रखना है। महिलाओं को हिजाब में रखने का सिलसिला काफी पुराना है। यह अनिवार्य भी नहीं है। जिसको पहनना है पहने… हिफाजत कर लेना है पहने… नहीं पहनना है तो ना पहने। जिसे अपनी खूबसूरती दूसरे को नहीं दिखानी है वह हिजाब पहनते हैं। यह आज से नहीं वर्षों से है।