Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

काबुल के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया का वक्त बदला,


  • अफगानिस्तान में तालिबानी युग की शुरुआत हो चुकी है. आतंकवादी संगठन तालिबान ने काबुल पर कब्जा कर लिया है. चारों तरफ अराजकता का माहौल है. हर जगह गोलीबारी की आवाज गूंज रही है. दुनिया के तमाम मुल्क अफगानिस्तान में अपने नागरिकों को जाने से रोक रहे हैं. इसके साथ विमान सेवा भी बंद कर रहे हैं. भारत ने भी विमान सेवा के समय में बदलाव किया है. एयर इंडिया की काबुल जाने वाली फ्लाइट की टाइमिंग में बदलाव किए गये हैं. जानकारी की मानें तो जो फ्लाइट काबुल के लिए सुबह उड़ती थी वो अब दोपहर में उड़ान भरेगी.

इसके साथ ही उड़ान कर्मचारियों के साथ दो विमान निकासी के लिए स्टैंडबाय पर रखे गए हैं. एएनआई से एक अधिकारी ने बताया कि काबुल में मौजूदा स्थिति के कारण एयर इंडिया की उड़ान को काबुल के लिए सुबह 8:30 बजे की बजाय 12:30 बजे के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है.

इसके साथ ही अधिकारी ने बताया, “फ्लाइट क्रू के साथ दो विमान काबुल निकासी के लिए स्टैंडबाय पर हैं. सरकार स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है.”

बता दें कि अफगानिस्तान में जारी उथल-पुथल के कारण काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर दुनिया भर से उड़ान संचालन प्रभावित है. शहर में हिंसा की वजह से काबुल हवाईअड्डे का रास्ता रात से ही अवरुद्ध है. यात्रियों एयर इंडिया के कर्मचारियों को हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है.