Latest News पटना बिहार

मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना आ रहे आरसीपी सिंह के स्वागत के लिए जोरदार तैयारी


  • पटना। जनता दल यूनाइटेड में इन दिनों राजनीति काफी गरमायी हुई है। पिछले 6 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे ललन सिंह का जोरदार और भव्य स्वागत हुआ था। वहीं सोमवार को केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना आ रहे आरसीपी सिंह के जोरदार स्वागत की तैयारी की जा रही है। एयरपोर्ट से लेकर पटना के मुख्य चौराहों को पोस्टर और बैनर से ढक दिया गया है। कार्यकर्ताओं की तैयारी से इस बात का एहसास हो रहा है कि अपने नेता की स्वागत के साथ-साथ ताकत दिखाने वाले भी हैं। कार्यकर्ताओं ने आरसीपी सिंह के स्वागत को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के स्वागत कार्यक्रम से ज्यादा भव्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

बता दें कि पिछले महीने सात जुलाई को आरसीपी सिंह को केंद्रीय इस्पात मंत्री बनाया गया। इसके पहले साल 2019 में भी उन्हें जदयू कोटे से केंद्र में मंत्री बनाने की चर्चा थी लेकिन जदयू ने केवल एक मंत्री पद मिलने के विरोध में पार्टी नेतृत्व ने स्वीकार नहीं किया था। हालांकि इस बार भी एक ही मंत्री पद मिला लेकिन स्वीकार कर लिया और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे आरसीपी सिंह मंत्री बन गए। आरसीपी सिंह की जीगह 31 जुलाई को दिल्‍ली में पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजीव सिंह सिंह उर्फ ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्‍यक्ष चुन लिया गया। राजीव सिंह सिंह उर्फ ललन सिंह लंबे अर्से से सीएम नीतीश कुमार के काफी करीबी रहे हैं।